पिछले साल ट्रंप का जिस दवा से हुआ था इलाज, वह ऐंटीबॉडी कॉकटेल भारत में लॉन्च | Khabare Purvanchal

नई दिल्ली. दवा बनाने वाली दिग्गज कंपनी रॉश इंडिया ने भारत में कोविड-19 के खिलाफ 'ऐंटीबॉडी कॉकटेल' लॉन्च कर दिया है। खास बात यह है कि बीते साल जब अमेरिका के तत्कालीन राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप को कोविड हुआ था, उस समय यही कॉकटेल उनके इलाज में भी इस्तेमाल किया गया था।

कैसिरिविमैब और इमदेविमाब को मिलाकर यह ऐंटीबॉडी कॉकटेल बनाया गया है। इसकी कीमत 59 हजार 750 रुपये प्रति खुराक होगी। 


एक बयान में कंपनी ने कहा, 'हर 1200 एमजी की दवा में 600 एमजी कैसिरिविमैब होगी और 600 एमजी इमदेविमाब। हर खुराक की कीमत 59 हजार 750 रुपये होगी। दवा के मल्टी डोज पैक की अधिकतम कीमत 1 लाख 19 हजार 500 रुपये होगी। हर पैक में दो मरीजों के लिए दवा होगी।'

भारत में यह दवा सिप्ला बेचेगी और इसकी दूसरी खेप जून-मध्य तक भारत में उपलब्ध होगी। बयान में आगे कहा गया कि दवा प्रमुख अस्पतालों और कोविड उपचार केंद्रों के माध्यम से उपलब्ध होगी।

Post a Comment

0 Comments