मीरा भायंदर: स्थानीय नागरिको की कोरोना टीकाकरण हेतु सुविधा के लिए आज भारतीय जनता पार्टी और नवीन ठाकुर युथ ब्रिगेड की तरफ़ से मुफ़्त रिक्शा सुविधा का शुभारंभ किया गया । कार्यक्रम में प्रमुख रूप से उपस्थित रहने वालों में पूर्व विधायक नरेन्द्र मेहता, उप महापौर हसमुख भाई गहलोत, नगरसेवक संजय थेराडे ,संजय थरथरे , नगर सेवक राकेश शाह , मनीष सिंह , राजेश सिह , राजेश मिश्र तथा सन्देश उपस्थित रहे।भाजपा युवा नेता नवीन सिंह ठाकुर ने कहा कि उनकी पूरी कोशिश होगी कि इस सुविधा का लाभ मिरा भायन्दर के हर नागरिक को मिले l नवीन ठाकुर ने लोगों से अपील करते हुए कहा कि नागरिकों की सेवा और सुरक्षा का ध्यान रखना ही हमारा कर्तव्य है। सभी लोग कोरोना गाइडलाइन का पालन करें। अनावश्यक रूप से घर से बाहर ना निकले।
0 Comments