भायंदर: भायंदर पूर्व के नवघर गांव में स्थित दत्ता मंदिर में स्थापित भगवान दत्ता की मूर्ति के 100 साल पूरा होने पर स्थानीय लोगों ने पूजा अर्चना की। स्थानीय समाजसेवी तथा शिवसेना उप शहर प्रमुख विकास पाटील ने बताया कि 100 साल पहले जिस समय दत्ता भगवान की मूर्ति स्थापित की गई थी उस समय चारों तरफ महामारी फैली हुई थी।
मूर्ति स्थापना करने के बाद से नवघर में किसी भी प्रकार कि ना तो महामारी फैली और ना ही यहां के लोगों को किसी प्रकार का कष्ट उठाना पड़ा। यही कारण है कि आज भी नवघर गांव के लोग पूरी श्रद्धा और भक्ति के साथ भगवान दत्ता की नियमित पूजा अर्चना करते हैं।नवघर ग्रामस्थ पंच मंडळ में वसंत म. पाटील ,आनंत पा. पाटील ,विकास रा.पाटील , हेमप्रकाश हि पाटील , देविदास ग.पाटील तथा गणेश आ.पाटील का समावेश है।
0 Comments