नई दिल्ली. श्रीलंका दौरे में जाने वाली भारतीय टीम का ऐलान गुरुवार को कर दिया गया है। भारत को श्रीलंका दौरे में लिमिटेड ओवर की वनडे और टी20 सीरीज खेलनी है। टीम इंडिया के अधिकांश सीनियर खिलाड़ी इंग्लैंड दौरे पर गए है। विराट कोहली की अगुवाई में भारत 18 जून से न्यूजीलैंड के खिलाफ वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप का फाइनल खेलेगी। इसके बाद अगस्त में टीम इंडिया इंग्लैंड के खिलाफ पांच मैचों की सीरीज खेलेगी। श्रीलंका दोरे के लिए शिखर धवन को टीम का कप्तान बनाया गया है।
भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) ने श्रीलंका दौरे पर जाने वाले शिखर धवन और बाकी खिलाड़ियों को क्वारंटाइन प्रक्रिया शुरू करने के लिए 14 जून को मुंबई में इकट्ठा होने के लिए कहा है। ईएसपीएन क्रिकइन्फो की एक रिपोर्ट के अनुसार सभी खिलाड़ियों को मुंबई पहुंचने से पहले कोविड 19 का आरटीपीसीआर टेस्ट कराने को कहा गया है। बीसीसीआई के बायो बबल मे प्रवेश करने से पहले सबको ये टेस्ट कराने को कहा गया है। 28 जून को श्रीलंका पहुंचने से पहले सभी खिलाड़ी 14 दिनों के लिए क्वारंटाइन में रहेंगे।
श्रीलंका पहुंचने के बाद टीम तीन दिनों के लिए और क्वारंटाइन में रहेगी। श्रीलंका क्रिकेट द्वारा जारी दिशा निर्देशों के मुताबिक तीन दिन के आइसोलेशन के बाद खिलाड़ियों को छोटे ग्रुप्स में प्रैक्टिस की परमिशन दी जाएगी। टीम 2 से 4 जुलाई तक छोटे ग्रुप्स में प्रैक्टिस करेगी। इसके बाद 6 जुलाई से पूरी टीम को साथ प्रैक्टिस शुरू करने और सीरीज के पहले मैच से पहले की तैयारियां करने की अनुमति मिलेगी। 13 जुलाई को दोनों टीमों के बीच पहला मुकाबला खेला जाएगा। भारतीय क्रिकेट टीम 13 से 25 जुलाई के बीच श्रीलंका में तीन वनडे और तीन टी20 मैचों की सीरीज खेलेगी। सीरीज शुरू होने से पहले टीम इंडिया 3 इंट्रा स्कवाड मैच खेलेगी।
श्रीलंका दौरे के लिए भारतीय टीम
शिखर धवन (कप्तान), भुवनेश्वर कुमार (उप-कप्तान), पृथ्वी शॉ, देवदत्त पडीक्कल, ऋतुराज गायकवाड़, सूर्यकुमार यादव, मनीष पांडे, हार्दिक पांड्या, नीतीश राणा, ईशान किशन, संजू सैमसन, युजवेंद्र चहल, राहुल चाहर, कृष्णा गौतम, क्रुणाल पांड्या, कुलदीप यादव, वरुण चक्रवर्ती, दीपक चाहर, नवदीप सैनी, चेतन सकारिया
0 Comments