दिल्ली सरकार करेगी 5000 सहायक स्वास्थ्यकर्मियों की भर्ती, 12वीं पास कर सकेंगे आवेदन | Khabare Purvanchal

नई दिल्ली. कोरोना की तीसरी लहर की आशंका को देखते हुए दिल्ली सरकार 5000 सहायक स्वास्थ्यकर्मियों को ट्रेनिंग देगी। स्वास्थ्यकर्मियों की भर्ती के लिए आवेदन की प्रक्रिया 17 जून से शुरू होगी। चयनित युवाओं को 27 जून से ट्रेनिंग दी जाएगी। यह घोषणा बुधवार को मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने की। 



उन्होंने कहा, 'सरकार ने तीसरी लहर से निपटने के लिए पूरी तैयारी कर ली है। पहली और दूसरी लहर में हमने मेडिकल और पैरामेडिकल स्टाफ की कमी देखी थी। अब हम 5000 हेल्थ असिस्टेंट को ट्रेनिंग देंगे। 500-500 युवाओं के बैच में ट्रेनिंग दी जाएगी। इसके लिए आवेदन करने वाले कम से कम 12वीं पास और 18 साल से अधिक उम्र के होंगे।'

Post a Comment

0 Comments