भोपाल. कोरोना संक्रमण के बीच ब्लैक फंगस के मामलों ने चिंता बढ़ा दी है। मध्य प्रदेश के सागर स्थित बुंदेलखंड मेडिकल कॉलेज में शनिवार को एम्फोटेरिसिन बी इंजेक्शन लगाने के बाद म्यूकोर्मिकोसिस यानी ब्लैक फंगस के 27 रोगियों की तबीयत बिगड़ गई। इन रोगियों में उल्टी जैसी प्रतिकूल प्रतिक्रिया देखी गई। कॉलेज प्रवक्ता डॉ उमेश के मुताबिक, मरीजों की हालत स्थिर है।
Madhya Pradesh | Adverse reaction like severing & vomiting was observed in 27 patients of Mucormycosis after they were administered Amphotericin B injections at Bundelkhand Medical College in Sagar yesterday. Condition of the patients is stable: College Spokesperson Dr Umesh pic.twitter.com/NP5VYnzJwf
— ANI (@ANI) June 6, 2021
0 Comments