पश्चिम बंगाल की राजकीय परिस्थिति पर ऑनलाइन परिचर्चा | सत्ता में आते ही बंगाल का पुराना वैभव वापस लायेगी भाजपा – शिव प्रकाश

मुम्बई : भाजपा अध्यक्ष व विधायक मंगलप्रभात लोढ़ा के नेतृत्व में पश्चिम बंगाल राजकीय परिस्थिति और भाजपा इस विषय पर ऑनलाईन परिचर्चा का आयोजन दादर में वसंत स्मृति भवनमें आयोजित किया गया। इस परिचर्चा में भाजपा के अखिल भारतीय सह-संगठन मंत्री शिव प्रकाश विशेष रूप से उपस्थित थे। इस परिचर्चा में पश्चिम बंगाल में हाल ही हुए में चुनाव के बाद भाजपा कार्यकर्ताओं पर हुए प्राणघातक हमले तथा भाजपा कार्यालय में तोड़-फोड़ व आगजनी की हुई भयावह घटनाओं पर खुलकर विस्तार से चर्चा हुई। भाजपा के पदाधिकारियों तथा कार्यकर्ताओं को इन घटनाओंके बारेमे एक लघु फिल्म के माध्यम से अवगत करवाया गया। मुम्बई भाजपा अध्यक्ष व विधायक मंगलप्रभात लोढ़ा ने भाजपा के अखिल भारतीय सह-संगठन मंत्री शिव प्रकाश का स्वागत कर परिचय दिया तथा उनके कार्यकुशलता से उपस्थितों को अवगत करवाया। मंगलप्रभात लोढ़ा ने वंदे-मातरम उद्घोष के साथ पश्चिम बंगाल की गौरवशाली इतिहास को याद किया। उन्होंने कहा कि इस बार पश्चिम बंगाल विधानसभा चुनाव में सत्ता पक्ष की ओर से जिस प्रकार की हिंसा तथा खुनी खेल खेला गया, उस विषम परिस्थिति में भी ३ से ७७ सीट जीतना किसी आश्चर्य से कम नहीं है।
 उन्होंने काश्मीर का उदाहरण देते हुए कहा कि जिस प्रकार कभी काश्मीर में बिना परमीट के घुसना असंभव था, उस विषम परिस्थिति में डॉ श्यामा प्रासाद मुखर्जी ने मा. अटल बिहारी वाजपेयी के माध्यम से देशवासियों को राह दिखलायी और आज मा. नरेन्द्र मोदी जी के नेतृत्व में काश्मीर भारत का अभिन्न अंग बन गया। वहां से धारा - ३७० हट गया, अब वहां एक देश-एक निशान-एक संविधान के तहत शान से राष्ट्रीय ध्वज तिरंगा लहरा रहा है। मातृभूमि के लिये जब भी, जहाँ भी आवश्यकता पड़ी संघ परिवार के नेतृत्व में भाजपा कार्यकर्ताओने वहां कार्य किया है और सफलता हासिल कि है। इस अवसर पर भाजपा के अखिल भारतीय सह-संगठन मंत्री शिव प्रकाश ने पश्चिम बंगाल के गौरवशाली अतीत के आर्थिक, आध्यात्मिक पहलूओं पर विस्तार से लोगो को अवगत करवाया। साथ ही उन्होंने पश्चिम बंगाल में भाजपा की रणनीति, भाजपा कार्यकर्ताओं के समर्पण का भी उल्लेख किया। उन्होंने कहा कि भाजपा जैसे ही बंगाल की सत्ता में आयेगी, वह बंगाल का पुराना वैभव वापस लायेगी। वामपंथी तथा ममता सरकार द्वारा बंगाल की जो दुर्दशा की गई है उससे इसकी छवि काफी धूमिल हुई है। अपने कला, संस्कृति, साहित्य तथा मिठाईयों के लिए मशहूर पश्चिम बंगाल आज अपराधियों तथा घुसपैठियों का अड्डा बन गया है। बंगाल की पुराना वैभव लाने के लिए भाजपा संघर्षरत है। 
कार्यक्रम में उपस्थित पार्टी के वरिष्ठ पदाधिकारी श्रीकांत भारतीय,अमित साटम, संजय उपाध्याय, आचार्य पवन त्रिपाठी, जयप्रकाश सिंह, तजेंदरसिग तिवाना, कारिया, मुंबई प्रवक्ता उदयप्रताप सिंह आदि सहित सभी कार्यकर्ताओं ने इस परिचर्चा के माध्यम से पश्चिम बंगाल राजकीय परिस्थिति और भाजपा की भूमिका को नजदीक से जाना है।

Post a Comment

0 Comments