bseh.org.in , BSEH HBSE 10th Result 2021 Live Updates : हरियाणा बोर्ड 10वीं का रिजल्ट आज होगा जारी | Khabare Purvanchal

नई दिल्ली.  bseh.org.in , BSEH 10th Result 2021 Live Updates : हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड भिवानी ( बीएसईएच ) की 10वीं कक्षा का परिणाम आज घोषित होगा। रिजल्ट हरियाणा बोर्ड की वेबसाइट bseh.org.in पर अपलोड होगा। विद्यार्थी यहां से अपना परीक्षा परिणाम देख सकेंगे। इस वर्ष कोरोना के चलते 10वीं कक्षा की बोर्ड परीक्षा नहीं हो सकी थी। ऐसे में रिजल्ट इंटरनल असेसमेंट के आधार पर जारी किया जाएगा। इस बार करीब 3.18 लाख छात्रों ने 10वीं कक्षा की परीक्षा के लिए रजिस्ट्रेशन करवाया था। 

यहां पढ़ें हरियाणा बोर्ड 10वीं रिजल्ट का लाइव अपडेट 

11:00 AM - हरियाणा बोर्ड 10वीं कक्षा की परीक्षाएं इस वर्ष 22 अप्रैल से 12 मई के बीच होनी थीं लेकिन कोरोना के चलते इन्हें रद्द कर दिया गया था।

10:15 AM - 10वीं परीक्षा में पंजीकृत कुल 3,18,373 स्टूडेंट्स में से 1,74,956 छात्र और 1,43,417 छात्राएं हैं।

09:30 AM - फिलहाल रेगुलर स्टूडेंट्स का रिजल्ट जारी किया जाएगा। ओपन और प्राइवेट स्टूडेंट्स का रिजल्ट अभी जारी नहीं होगा। बताया जा रहा है कि नतीजे दोपहर 2 बजे के बाद जारी किए जाएंगे। इसके लिए ऑनलाइन प्रेस कॉन्फ्रेंस का आयोजन किया जाएगा। इस बार मेरिट लिस्ट जारी नहीं होगी। टॉपरों का ऐलान नहीं होगा। 



09:20 AM - पिछले वर्ष एचबीएसई 10वीं परीक्षा 2020 की परीक्षा में 337691 परीक्षार्थी शामिल हुए थे। इनमें से 218120 उत्तीर्ण हुए एवं 32,501 परीक्षार्थियों की कंपार्टमेंट आई। 87070 परीक्षार्थी अनुत्तीर्ण रहे। पिछले वर्ष एचबीएसई 10वीं की परीक्षा में 64.59 फीसदी स्टूडेंट्स पास हुए थे। 10वीं की परीक्षा में छात्राओं ने ही बाजी मारी थी। लड़कियों का पास प्रतिशत 69.86 रहा और 60.27 प्रतिशत लड़के पास हुए। लड़कियों ने लड़कों से 9.59 फीसदी ज्यादा पास प्रतिशत देकर बढ़त हासिल की। हिसार (नारनौंद) की ऋषिता ने 500 में से 500 अंक लाकर टॉप किया था। पिछले वर्ष कोरोना संक्रमण के कारण 10वीं बोर्ड की परीक्षाओं में विज्ञान और वैकल्पिक विषयों के पेपर नहीं हो पाए थे। हरियाणा सरकार ने सभी परीक्षाएं रद कर दीं। इन विषयों के औसत अंक के आधार पर रिजल्ट जारी किया गया था।

09:30 AM - हरियाणा बोर्ड 12वीं का रिजल्ट इंटरनल असेस्मेंट के आधार पर होगा तैयार
हरियाणा सरकार ने राज्य बोर्ड की 12वीं कक्षा की परीक्षाएं रद्द कर दी थी। हरियाणा एजुकेशन मंत्री कंवर पाल ने कहा कि राज्य सरकार हरियाणा स्कूल एजुकेशन बोर्ड 12वीं के लिए इंटरनल असेस्मेंट करेगा।  उन्होंने बताया कि राज्य सरकार हरियाणा स्कूल बोर्ड ऑफ एजुकेशन 12वीं की परीक्षाओं को लेकर केंद्र सरकार के निर्देशों को मानते हुए इंटरनल असेस्मेंट करेगी और उसी के आधार पर रिजल्ट तैयार किया जाएगा। 

Post a Comment

0 Comments