नई दिल्ली. राजधानी दिल्ली में मॉनसून के पहुंचने की आधिकारिक तारीख भले ही 27 जून हो। लेकिन बीते 10 वर्षो में पांच बार जून की बजाय मॉनसून जुलाई में पहुंचा है। वर्ष 2006 में तो मॉनसून नौ जुलाई को राजधानी पहुंचा था। इस बार भी कुछ ऐसा ही होता दिख रहा है।
देश के कई हिस्से ऐसे हैं, जहां पर पिछले कुछ दिनों से लगातार झमाझम मॉनसूनी बारिश हो रही है। लेकिन दिल्ली, राजस्थान, हरियाणा और पंजाब के कुछ हिस्से ऐसे हैं जो अब भी मॉनसून के आने का इंतजार कर रहे हैं। इस बार मॉनसून की तेजी से हो रही प्रगति को देखते हुए पहले तो 15 जून तक मॉनसून के दिल्ली पर छा जाने का पूर्वानुमान था। लेकिन पश्चिमी हवाओं के चलते मॉनसून की रफ्तार जो थमी तो दोबारा मॉनसून जोर नहीं पकड़ सका है।
मौसम विभाग के मुताबिक दक्षिण-पश्चिम मॉनसून को लेकर पुराने रिकॉर्ड के हिसाब से अनुमान लगाया जाता है। लेकिन कई बार हवा की दिशा में बदलाव या अन्य कारकों की वजह से मॉनसून अपने निर्धारित समय से देर से पहुंचता है।
चार जुलाई तक मॉनसून के आसार नहीं
मौसम विभाग द्वारा जारी पूर्वानुमान के मुताबिक अगले छह दिनों के दौरान हवा की दिशा मुख्यतः पश्चिमी, उत्तर पश्चिमी या दक्षिणी पश्चिमी रहेगी। मॉनसून को तेजी से आगे बढ़ाने वाली पूर्वी हवाएं चलने का अभी अनुमान नहीं है। इसके चलते अभी चार जुलाई तक मॉनसून के दिल्ली पर छाने के आसार नहीं हैं।
बीते दस सालों में कब आया मॉनसून
वर्ष तारीख
2011 26 जून
2012 07 जुलाई
2013 16 जून
2014 03 जुलाई
2015 25 जून
2016 02 जुलाई
2017 02 जुलाई
2018 28 जून
2019 05 जुलाई
2020 25 जून
0 Comments