कार मेनटेनेंस: कार के रखरखाव में की कोताही, तो होगा बड़ा नुकसान, जानें आसान टिप्स | Khabare Purvanchal

नई दिल्ली. गाड़ी का रखरखाव बहुत जरूरी है। अगर गाड़ी फिट रहेगी तभी आप उसमें एक शानदार ड्राइविंग का आनंद ले सकेंगे। अगर आप नियमित रूप से कार की सर्विसिंग कराते रहेंगे तो कार का माइलेज और परफॉर्मेंस बेहतर बना रहेगा। रेगुलर सर्विसिंग कराते रहने से आप कार पर किसी बड़े खर्च से भी बचते हैं। यहां हम आपको बता रहे हैं कुछ ऐसी आसान सी टिप्स, जिन्हें अपनाकर आप अपनी कार को बिल्कुल फिट रख सकते हैं और उसकी परफॉर्मेंस को भी बेहतर बना सकते हैं। 


इंजन ऑयल
कार के इंजन को दमदार बनाए रखने के लिए इंजन ऑयल को बदलवाते रहना चाहिए। इसके लिए आपको समय-समय पर कार के इंजन ऑयल के लेवल को जांचते रहना चाहिए। गर्मियों में ऑयल लेवल की नियमित जांच जरूरी है। अगर आप अपनी कार को धूल-मिट्टी या फिर उबड़-खाबड़ सड़क पर ज्यादा चलाते हैं, तो आपको समय पर ऑयल को जरूर चेक करें। एक्सपर्ट्स का कहना है कि वाहन कंपनियां एक तय किमी के बाद इंजन ऑयल बदलने के लिए कहती हैं और हमें उसका पालन करना भी चाहिए। जल्दी-जल्दी इंजन ऑयल बदलना आपकी पॉकेट पर भारी पड़ेगा। इंजन ऑयल का लेवल जांचने के लिए डिप स्टिक का इस्तेमाल करें। एअर फिल्टर को भी समय-समय पर क्लीन कराते रहें। इंजन में गंदगी जमा हो जाने से भी ज्यादा ईंधन की खपत होती है।

टाइस से सर्विसिंग
गाड़ी की सर्विसिंग टाइम से करवानी चाहिए। इसके साथ ही कार की समय-समय पर वाशिंग और क्लीनिंग भी बेहद जरूरी है। रोजाना साफ-सफाई और धुलाई से कार की उम्र बढ़ती है। टाइम से सर्विस कराने से कार अचानक किसी ब्रेक डाउन जैसी घटना से बच सकती है। कार की सफाई और धुलाई के लिए आपको कार वॉशिंग शैम्पू का इस्तेमाल करना चाहिए। कार की वाशिंग के लिए घर के लिक्विड डिटर्जेंट या डिश क्लीनर के इस्तेमाल बिल्कुल नहीं करना चाहिए। इससे कार के पेंट को नुकसान पहुंच सकता है। कार के अंदर के संवेदनशील हिस्सों में पानी नहीं डालना चाहिए। 

बैटरी चेकअप
कार की बैटरी का चेकअप और देखभाल बेहद जरूरी है। ज्यादातर कार की बैटरियां मेंटेनेंस-फ्री होती हैं, ऐसे में उनमें हर बार इलेक्ट्रोलाइट का स्तर चेक करने की जरूरत नहीं होती। अगर आपके कार की बैटरी इस तरह की नहीं है तो उसका इलेक्ट्रोलाइट लेवल नियमित रूप से चेक कराते रहें। बैटरी में वाटर लेवल निचले स्तर को पार नहीं जाना चाहिए। ऐसे होने पर बैटरी के बर्बाद होने का खतरा रहता है। अगर कार की बैटरी में पानी कम है तो इसमें डिस्टिल्ड वाटर ही डालना चाहिए। इसमें भूल कर भी सामान्य पानी का इस्तेमाल नहीं किया जाना चाहिए। ऐसा करने पर बैटरी पूरी तरह से खराब हो सकता है। 

Post a Comment

0 Comments