मुंबई. बॉलीवुड एक्ट्रेस कियारा आडवाणी (Kiara Advani) सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं। कियारा अक्सर अपने फैन्स के लिए अपने फोटोज और वीडियोज शेयर करती हैं। इस बीच कियारा ने इंस्टाग्राम पर अपना एक थ्रोबैक वीडियो शेयर किया है, जो तेजी से वायरल हो रहा है।
कियारा का बोल्ड अंदाज
कियारा ने एक थ्रोबैक वीडियो शेयर किया है। इस वीडियो में कियारा बिकिनी पहले काफी बोल्ड और खूबसूरत दिख रही हैं। पोस्ट में कियारा सेल्फी वीडियो शूट करते दिख रही हैं, जहां वो अपने आसपास की खूबसूरती भी दिखा रही हैं। वीडियो देखकर ऐसा लग रहा है, जैसे ये उनके मालदीव वेकेशन का है, हालांकि उन्होंने अपने पोस्ट में जगह का जिक्र नहीं किया है। वीडियो के कैप्शन में कियारा ने लिखा है कि वो सनशाइन और टैन को मिस कर रही हैं।
कियारा के अपकमिंग प्रोजेक्ट्स
कियारा के इस वीडियो को फैन्स खूब पसंद कर रहे हैं और कमेंट करते हुए अपना प्यार जाहिर कर रहे हैं। वैसे बात कियारा की अपकमिंग फिल्मो की करें तो अभिनेत्री जल्दी ही 'भूल भुलैया 2', 'शेरशाह', 'जुग जुग जियो', 'भेड़िया' और 'मिस्टर लेले' में नजर आने वाली हैं। इन में से कुछ फिल्मों के शूट जहां हो चुके हैं, तो वहीं कुछ पर कोविड का कहर दिख रहा है।
0 Comments