मुंबई: महाराष्ट्र के पर्यावरण तथा पर्यटन मंत्री,युवासेना प्रमुख आदित्य ठाकरे के जन्मदिन तथा शिवसेना के वर्धापन दिवस के निमित्त शिवसेना युवा शाखा क्रमांक 84 द्वारा, परिवहन मंत्री, विभागप्रमुख ॲड.अनिल परब के मार्गदर्शन तथा युवासेना सचिव वरूणजी सरदेसाई के निर्देशानुसार जन सेवा सप्ताह का आयोजन किया गया है। जन सेवा सप्ताह के अंतर्गत 17 जून को पहली से पांचवी तक के विद्यार्थियों को मुफ्त शालेय वस्तुओं का वितरण किया गया।इस अवसर परविधानसभा समन्वयक नितीन डिचोलकर,महिला उपविभाग संघटक शुभदा पाटकर,शाखासंघटक अपर्णा उतेकर, मुंबई समन्वयक प्रकाश सकपाळ, उपशाखा प्रमुख नितेश गुरव, कार्यालय प्रमुख अमित जोशी व जितेंद्र शिर्के, महिला उपशाखा संघटक कुसुम माने, योगीनी शेलर, भाविसे निमंत्रक गिता झगडे, शाखाधिकारी विघ्नेश राऊत, युवती शाखाधिकारी कु कोमल रोकडे, मधुकर गुरव, प्रदिप रेडकर, सुरेश रोकडे, श्रीधर आंगडी समेत अन्य शिवसैनिक उपस्थित रहे।
0 Comments