भारतीय जनता मजदूर संघ का उत्तर प्रदेश के सभी जिलों में होगा श्रमिक सम्मेलन |Khabare Purvanchal

वाराणसी: भारतीय जनता मज़दूर संघ उत्तर प्रदेश कमेटी की वीडियों कॉन्फ्रेंसिंग बैठक में राष्ट्रीय अध्यक्ष शांत प्रकाश जाटव जी ने अपने संबोधन में कहा कि उत्तर प्रदेश में उद्योगों से जुड़े श्रमिक साथियों के साथ परिचर्चा एवं उन तक सरकार की योजनायें पहुचाने की हमारी जिम्मेदारी है। उन सबको सरकारी योजनाओं से अवगत कराना उनके वेलफेयर के लिए कार्य करना भारतीय जनतामज़दूर संघ का प्रमुख उद्देश्य है। लिहाज़ा आगामी 3 माह में उत्तर प्रदेश के सभी जिलों में होगे श्रमिक सम्मेलन। उत्तर प्रदेश का हरेक जिला वस्तु निमार्ण के लिए प्रसिद्ध है। 
उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा भी एक जनपद-एक उत्पाद जैसे – आगरा-चमड़ा, अमरोहा ढोलक, अलीगढ़- हार्डवेयर, औरेया-दूध प्रसंस्करण (देसी घी), आजमगढ़-मिट्टी से बने उत्पाद, अंबेडकर नगर- कपड़ा उत्पाद, अयोध्या-गुड़, अमेठी-मूंज उत्पाद, बदायूं- ज़री जरदोजी, बागपत- होम फर्नीशिंग, बहराइच- गेहूं डंठल (हस्तकला) उत्पाद, बरेली-ज़री जरदोजी, बलिया-बिंदी उत्पाद, बस्ती-काष्ठ कला, बलरामपुर- खादय प्रसंस्करण (दाल), भदोही-कालीन दरी, बांदा- शजर पत्थर शिल्प, बिजनौर-काष्ठ कला, बाराबंकी, कपड़ा उत्पाद, बुलंदशहर-सिरेमिक उत्पाद, चंदौली- ज़री जरदोजी, चित्रकूट-लकड़ी के खिलौने, देवरिया- सजावट का समान, इटावा-वस्त्र उद्धोग, एटा-घुंघरू, घंटी व पीतल उत्पाद, फर्रूखाबाद- वस्त्र छपाई, फतेहपुर-बैडशीट व आयरन फैब्रीकेशन वर्क्स, फिरोज़ाबाद-कांच का उत्पाद, गौतमबुद्ध नगर-रेडीमेड गार्मेंट, गाजीपुर -जूट वॉल हैंगिंग, गाजि़्ायाबाद-अभियांत्रिकी सामान, गौंडा-खादय प्रसंस्करण (दाल), गौरखपुर- टैराकोटा, हापुड़- होम फर्निशिंग, हरदोई-हैंडलूम, हाथरस-हींग, हमीरपुर-जूते,जालौन-हस्तनिर्मित कागज, कला, जौनपुर-ऊनी कालीन (दरी), झांसी, सॉफ्ट ट्वायज़, कौशाम्बी-खादय प्रसंस्करण (केला),कन्नौज-इत्र,कुशीनगर-केलाफाइबर उत्पाद, कानपुर देहात-एल्युमिनियम बर्तन, कानपुर नगर-चमड़ा उत्पाद,
कासगंज-ज़री जरदोजी, लखीमपुर खीरी-जनजातीय शिल्प, ललितपुर-ज़री सिल्क साड़ी, लखनऊ- ज़री जरदोजी व चिकनकारी, महोबा-गौरा पत्थर, मेरठ-खेल का सामान, मिर्जापुर-कालीन, महाराजगंज फर्नीचर, मुरादाबाद-धातु शिल्प, मथुरा-सैनिटिरी फिटिंग, मैनपुरी-तारकशी कला, मऊ-कपड़ा उत्पाद, मुज़्फ्फरनगर-गुड़, पीलीभीत-बांसुरी, प्रयागराज-मूंज उत्पाद, प्रतापगढ़- खदय प्रसंस्करण (आंवला), रामपुर-पेंचवर्क के साथ एप्लिक वर्क, ज़री पेंचवर्क, रायबरेली-काष्ठ कला, सुल्तानपुर-मूंज उत्पाद, संत कबीर नगर- ब्रॉसवेयर, सोनभद्र, कालीन, शाहजहापुर-जरी जररदोजी, सीतापुर-दरी, शामली- लौह कला, सिद्धार्थनगर- काला नमक चावल, सहारनपुर-लकड़ी पर नक्काशी, संभल-हस्तशिल्प (हॉर्न बोन), श्राावस्ती-जनजातीय शिल्प, उन्नाव-जरी जररदोजी, वाराणसी-बनारसी रेशम साड़ी प्रसिद्ध है भारतीय जनता मजदूर संघ अलग अलग जिलों के प्रसिद्ध उत्पादों से जुड़े श्रमिकों व अन्य असंगठित श्रेत्र के श्रमिकों के हितों को ध्यान में रखकर कार्य क्रम की रूप रेखा तय किए जाएंगे। बैठक को सम्बोधित करते हुए प्रदेश अध्यक्ष मरगूब सिद्दीक़ी ने कहा-श्रमिकों के उत्थान के लिए हर जनपद में श्रमिक सम्मेलन किया जायेगा। सभी जिलाध्यक्ष अपने-अपने जनपद में कार्यक्रम की बैठक कर लें और अपने जिले में श्रमिक सम्मेलन की तारीख तय करके प्रदेश कार्यालय को अवगत करायें और श्रमिक सम्मेलन का जनपद में प्रचार प्रसार करायें जिससे कार्यक्रम जोर-शोर से आयोजित किये जा सकें। । बैठक में प्रदेश प्रभारी एम.पी.बक्शी, योगेन्द्र शर्मा, ज़ीशान कुरैशी, रीनू मन्सूरी,आयुषी माहेश्वरी, शमशाद मीर, सौरभ द्विवेदी, शुभम अग्रवाल, दिनेश कुमार गुप्ता, सलमान यूसुफ आदि लोग मौजूद रहे।यह जानकारी संघ के राष्ट्रीय प्रवक्ता श्री रवि मिश्रा ने एक प्रेस विज्ञप्ति जारी करके दी है.. रवि मिश्रा ने कहा है कि भारतीय जनता मजदूर संघ भारत के हरेक गांव मोहल्ले में ऐसे आयोजनों के बारे रणनीति तैय्यार कर रही है और अतिशीघ्र इसे मुर्तिरुप देने जा रही है जिसके शुरुआत उत्तर प्रदेश से की जा रही है।

Post a Comment

0 Comments