विक्रांत मैसी ने की यामी गौतम की राधे मां से तुलना, कंगना रनौत बोलीं- लाओ मेरी चप्पल | Khabare Purvanchal

मुंबई. 4 जून को बॉलीवुड की खूबसूरत एक्ट्रेस यामी गौतम (Yami Gautam) ने उस वक्त फैन्स को हैरान करने वाली गुड न्यूज दी, जब उन्होंने निर्देशक आदित्य धर (Aditya Dhar) के साथ अपनी वेडिंग फोटो शेयर की। यामी और आदित्य को फैन्स के साथ ही कई सेलेब्स भी ने बधाई दी, लेकिन इस बीच विक्रांत मैसी (Vikrant Massey) को कमेंट करना भारी पड़ गया। 

क्या है मामला
दरअसल यामी 4 जून से ही सोशल मीडिया पर अपनी शादी की रस्मों की खूबसूरत तस्वीरें शेयर कर रही हैं। यामी की तस्वीरों को फैन्स खूब पसंद भी कर रहे हैं और कमेंट करते हुए उन्हें बधाई दे रहे और उनके वेडिंग लुक की तारीफ कर रहे। इस बीच विक्रांत मैसी ने भी कमेंट करते हुए लिखा- 'राधे मां की तरह शुद्ध और पवित्र।'



कंगना ने लगाई क्लास
विक्रांत मैसी का यामी गौतम की फोटो पर कमेंट एक्ट्रेस कंगना रनौत को कुछ खास पसंद नहीं आया और उन्होंने विक्रांत को लताड़ दिया। कंगना ने विक्रांत के कमेंट पर रिप्लाई करते हुए लिखा, 'कहां से निकला ये कॉक्रोच, लाओ मेरी चप्पल।' कंगना के इस कमेंट पर फैन्स तेजी से रिएक्ट कर रहे हैं, कुछ उनका समर्थन कर रहे हैं तो कुछ ऐसे कमेंट के लिए उन्हें ट्रोल कर रहे हैं।



कई सेलेब्स ने भी किया कमेंट
यामी के फोटोज पर कई सितारों ने कमेंट किया है। आयुष्मान खुराना ने लिखा-  'पूरी जय माता दी वाली फीलिंग्स आ रही है.. आप दोनों ज्वाला जी गए थे?' वहीं कंगना ने लिखा- 'हिमाचली दुल्हन सबसे खूबसूरत... देवी की तरह पवित्र।' इसके साथ ही पामेला ने लिखा- 'लंबे वक्त बाद एक बेहद खूबसूरत और असली दुल्हन मैंने देखी है।'

Post a Comment

0 Comments