दहिसर के समाजसेवी राम यादव ने रिक्शा चालकों को बांटे सुरक्षा कवच |Khabare Purvanchal

मुंबई: कोरोना संक्रमण के बीच मुंबई के रिक्शा चालकों की सुरक्षा के लिए श्रीराम फाऊंडेशन चैरिटेबल ट्रस्ट के अध्यक्ष तथा युवा भाजपा नेता राम यादव तथा समाजसेविका तथा झोपड़पट्टी जनता मोर्चा की सचिव रेखा राम यादव द्वारा दहिसर पश्चिम के कांदरपाड़ा स्थित जगन्नाथ कांप्लेक्स रिक्शा स्टैंड परिसर में रिक्शा चालकों की सुरक्षा के लिए सुरक्षा रक्षक (शील्ड )का वितरण किया गया। सामाजिक कार्यों में बढ़ चढ़कर भाग लेने वाले राम यादव ने कोरोना संक्रमण काल में गरीबों और जरूरतमंदों की मदद के लिए अनेक सराहनीय काम किए। 
दहिसर विधानसभा में आम जनता के बीच अच्छे कामों के चलते लोकप्रिय छवि रखने वाले राम यादव हमेशा जनहित कामों में संलग्न रहते हैं। रिक्शा चालकों को सुरक्षारक्षक वितरण के बारे में पत्रकारों से बात करते हुए राम यादव ने कहा कि सुरक्षारक्षक के चलते रिक्शा चालक तथा यात्री दोनों पूरी तरह से सुरक्षित रहते हैं। कोरोना काल में आर्थिक रूप से परेशान रिक्शाचालकों की मदद आवश्यक है। इस अवसर पर सूरज पांडे, पलटन गुप्ता, हरिकेश यादव, श्याम मौर्य ,रामू पाल,सभयराज यादव आदि गणमान्य लोगों समेत अनेक कार्यकर्ता उपस्थित रहे।

Post a Comment

0 Comments