नवनिर्वाचित ग्राम प्रधान किरण देवी व सदस्यों ने लिया शपथ शिवकुमार शुक्ल |Khabare Purvanchal

मिर्जापुर : मिर्जापुर जिले के छानबे क्षेत्र स्थित ग्राम खम्हरिया दमुआन के पंचायत भवन में शपथ ग्रहण समारोह ग्राम सचिव की अध्यक्षता में सम्पन्न हुआ ।इस दौराम नवनिर्वाचित ग्राम प्रधान किरण देवी पत्नी सर्वेश चन्द्र पांडेय सहित सदस्य संगम लाल पांडेय,रामबाबूशुक्ला,राकेश कुमार पांडेय,अंकित कुमार पांडेय ,अजित कुमार बिंद
शारदा प्रसाद, आरती पांडेय ममता पांडेय , पुष्पा देवी
 द्रोपती देवी चंद्रकली सरोजा देवी सविता देवी सचिव प्रकाश चंद्र दुबे द्वारा दिलाई गई ,इस अवसर पर बड़ी सख्या में लोग उपस्थित थे,इस दौरान उपस्थित ग्रामीणों ने नवनिर्वाचित ग्राम प्रधान व सदस्यों को शुभकामनाएं देते हुए क्षेत्र में उनके द्वारा शुरू किए गये विकास कार्यो की भी प्रशंसा करते हुए खुशी व्यक्त की है ।

Post a Comment

0 Comments