महबूबा मुफ्ती के घर पर मिले गुपकार के नेता, अध्यक्ष फारूक अब्दुल्ला भी हुए शामिल | Khabare Purvanchal

नई दिल्ली. जम्मू-कश्मीर में पीपुल्स अलायंस फॉर गुपकार डिक्लेरेशन (PAGD) के अध्यक्ष फारूक अब्दुल्ला ने श्रीनगर में पूर्व सीएम महबूबा मुफ्ती के आवास पर गठबंधन नेताओं के साथ बैठक की। इस बैठक में फारूक अब्दुल्ला के अलावा मोहम्मद यूसुफ तारिगामी, हसनैन मसूदी, जाविद मुस्तफा मीर, मुजफ्फर अहमद शाह और महबूब बेग मौजूद रहे।

इस बैठक को लेकर कई तरह के कयास लगाए जा रहे हैं। क्योंकि लगभग छह महीने बाद यह बैठक हुई है। बता दें कि इस डिक्लेरेशन का गठन जम्मू-कश्मीर में विशेष दर्जे की बहाली के लिए लड़ने के लिए किया गया है।

गुपकार से जुड़े दल और नेता चाहते हैं कि जम्मू-कश्मीर में आर्टिकल 370 और आर्टिकल 35ए, जम्मू-कश्मीर का संविधान और इसके राज्य के दर्जे को फिर से बहाल किया जाए। इसमें शामिल सभी दलों ने सामूहिक लड़ाई का भी संकल्प लिया है। इसके लिए गुपकार की ओर से घोषणा पत्र भी जारी किया गया है।

Post a Comment

0 Comments