मुंबई: टीकाकरण ही कोरोना संक्रमण को रोकने स्थाई एवम प्रभावशाली उपाय है इसलिए देश के हर नागरिकों का टीकाकरण आवश्यक है। तेरापंथ युवक परिषद, सांताक्रुज द्वारा सेठ चिमनलाल स्कूल सांताक्रुज पूर्व में आयोजित वैक्सीनेशन ड्राइव का शुभारंभ करते हुए महाराष्ट्र के पूर्व गृह राज्य मंत्री कृपाशंकर सिंह ने उपरोक्त बातें कहीं उन्होंने कहा कि टीकाकरण से ही हम कोरोना को पराजित कर सकते हैं।कृपाशंकर सिंह ने कहा कि वैक्सीनेशन के बाद भी बचाव आवश्यक है। दूसरे डोज के बाद वे खुद संक्रमित हो गए थे, परंतु घबराने की आवश्यकता नहीं है वैक्सीनेशन के बाद खतरा ना के बराबर हो जाता है। इस अवसर पर अखिल भारतीय तेरापंथ युवक परिषद के अध्यक्ष संदीप कोठारी ,मुंबई अध्यक्ष नरेंद्र टाटेड, राष्ट्रीय महिला मंडल महामंत्री तरुणा बोहरा , सुरेंद्र कोठारी ,नवरत्न जी , मनीष कोठारी, संस्था के सांताक्रुज अध्यक्ष दीपक समदारिया ,मंत्री अमित रंका ,पवन बोहरा ,भूपेश कोठारी ,नरेश सोनी ,राजेश कोठारी , कोषाध्यक्ष मोहन डागा तथा कांग्रेस के ओबीसी सेल के जिलाध्यक्ष जितेंद्र यादव उपस्थित रहे।
0 Comments