जौनपुर - केराकत कोतवाली अंतर्गत इलेक्ट्रॉनिक की दुकान से नामी जामी कंपनियों के नकली सामनो को बरामद किया गया । बहुत दिनों से कंपनी को सूचना मिल रही थी की केराकत के बाजारों में इलेक्ट्रॉनिक के नकली समान व कुछ सामनो पर कंपनियों के लेबल लगा कर बेचा जाता है । इस सूचना के आधार पर Speed Serch & Security की टीम ने पुलिस बल के साथ ओम इलेक्ट्रॉनिक पर छापा मारी किया छापामारी में विभिन्न कंपनी के नकली समान बरामद किया गया ।कंपनी के जांचकर्ता ने बताया की हमारी कंपनी को बहुत दिनों से सूचना मिल रही थी हमने केराकत आकर पता किया तो ओम इलेक्ट्रॉनिक के यहां नकली सामन धड़ल्ले से बेच रहा है प्रेस्टिज ग्रन्डेर मिक्सर 30 पीस , उषा के पंखे 30 पीस, एंकर तार 50 बंडल , वी गार्ड के तार 40 पीस यह सब नकली सामन दुकानदार के यहां से बरामद किया गया ।
दुकानदार के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है।आगे की जांच पुलिस कर रही है
0 Comments