रानी लक्ष्मीबाई ट्रस्ट द्वारा मीरा भायंदर के बहादुर पुलिसकर्मियों का सम्मान | Khabare Purvanchal

भायंदर : रानी लक्ष्मीबाई ट्रस्ट द्वारा मीरा भायंदर के सभी पुलिस स्टेशन ,सभी वर्ग के पोलिस अधिकारी , जिन्होंने कोरोना काल में अपनी जान की परवाह ना करते हुये जनता की रक्षा एवं सुरक्षा किये , उनको ट्रॉफी, शॉल से सम्मानित करके उनका अभिनन्दन किया गया। उनका आभार प्रगट किया गया। इस अवसर पर रानी लक्ष्मी बाई ट्रस्ट के सभी सदस्य मधुमिता शाह दत्ता ,नीतू पुर्बे ,निशा ठाकुर ,शिखा वाटेवारा ,मलिका बेन वोहरा डाक्टर धृति , नैना चौहान उपस्थित थे lभाजपा युवा नेता नवीन सिंह ठाकुर ने रानी लक्ष्मीबाई ट्रस्ट के इस अनूठी पहल का अभिवादन किया और कहा कि इस कोरोना काल में पुलिस ने जिस तरह अपनी जान की परवाह ना करते हुए लोगों की सुरक्षा के लिये दिन रात मेहनत की है ,उसकी जितनी सराहना करे कम है l

Post a Comment

0 Comments