प्रभाग समिति अध्यक्षा प्रज्ञा भूतकर ने किया स्कूल इमारत दुरुस्ती का निरीक्षण |Khabare Purvanchal

मुंबई: बृहन्मुंबई महानगरपालिका शिक्षण विभाग द्वारा संचालित स्कूलों की इमारतों की हो रही दुरुस्ती के चलते ज्यादातर स्कूलों की इमारतें निजी स्कूलों की इमारतों को मात देती नजर आ रही हैं। एच पूर्व विभाग में स्थित सांताक्रुज पूर्व मनपा शाला की इमारत की मेजर दुरुस्ती का काम पिछले काफी महीनों से हो रहा है। आज , एच पूर्व प्रभाग समिति की अध्यक्षा श्रीमती प्रज्ञा भूतकर ने पूरी इमारत में चल रहे कार्यों का निरीक्षण किया तथा आवश्यक निर्देश दिया। 
इस अवसर पर शिवसेना उप विभाग प्रमुख राजू भूतकर, प्रशासकीय अधिकारी श्रीमती छाया साल्वी , विभाग निरीक्षक श्रीमती रेशमा जेधिया कार्यकारी अभियंता, गणेश हरणे, सहायक अभियंता सुशांत मिटकर डॉ नागेश पांडे, वरिष्ठ शिक्षक शिवपूजन पांडे आदि उपस्थित रहे। राजू भूतकर ने शाला की सुरक्षा तथा सौंदर्यीकरण को लेकर आवश्यक सुझाव दिया।

Post a Comment

0 Comments