मुंबई: आरटीआई कार्यकर्ता अनिल गलगली के मार्गदर्शन में परिवहन मित्र सामाजिक प्रतिष्ठान की ओर से कार्याध्यक्ष विनोद साडविलकर ने साकीनाका में गुरुकुल क्लासेस में जाति सत्यापन प्रमाण पत्र मार्गदर्शन एवं जन जागरूकता सत्र आयोजित किया।सरकार ने 36 जिलों में जाति सत्यापन समितियां बनाई हैं इसलिए नागरिकों बिना किसी बिचौलिए सीधे सरकार से संपर्क करने की अपील अनिल गलगली ने की हैं।
अनिल गलगली ने कहा कि सभी को अपनी जाति पर गर्व होना चाहिए।
जाति सत्यापन महत्वपूर्ण है और इससे फर्जी जाति प्रमाण पत्र बनाकर लाभान्वित हो रहे लोगों की पोल खुल रही हैं। इसलिए सभी को अपनी जाति का सत्यापन करवाना चाहिए।धम्मज्योति गजभिये, महानिदेशक बार्टी और मुख्य समन्वयक जिला जाति प्रमाण पत्र सत्यापन समिति ने जाति प्रमाण पत्र सत्यापन के लिए सार्वजनिक अपील की है। शैक्षणिक वर्ष 2021-22 में पिछड़ा वर्ग के छात्र जो व्यावसायिक पाठ्यक्रमों के लिए आरक्षित सीटों में प्रवेश लेना चाहते हैं, जाति वैधता प्रमाण पत्र सत्यापन नियमों के अनुसार समिति को आवेदन करने के बाद 3 महीने के भीतर वैधता प्रमाण पत्र पर समिति निर्णय लेती है।उन्होंने बताया कि समिति को वैधता प्रमाण पत्र और आवश्यक दस्तावेज जारी करने के लिए पर्याप्त समय दिया जाना चाहिए ताकि पिछड़ा वर्ग के छात्र जाति वैधता प्रमाण पत्र की कमी के कारण व्यावसायिक पाठ्यक्रम में प्रवेश से वंचित न रहें। एड कैलास अगवाने, बाबू बत्तेली ने भी उपयोगी जानकारी दी। इस मौके पर रत्नाकर शेट्टी, शैलेश सिंह, अजीज खान, मिलिंद पुजारी मौजूद रहे।
0 Comments