राशिद खान ने एमएस धोनी-विराट कोहली और युवराज सिंह की एक शब्द में की तारीफ | Khabare Purvanchal

नई दिल्ली. भारतीय क्रिकेट के लिए महेंद्र सिंह धोनी, युवराज सिंह और विराट कोहली के योगदान को देखते हुए किसी के लिए भी उनकी एक शब्द में तारीफ करना आसान नहीं है। लेकिन यहां अफगानिस्तान के स्टार लेग स्पिनर राशिद खान भी कुछ कम नहीं थे और उन्होंने एक शब्द में काफी कुछ कहकर भारतीय फैन्स का दिल जीत लिया। उन्होंने शुक्रवार को अपने इंस्टाग्राम पर सवाल-जवाब सेशन के दौरान इन दिग्गज खिलाड़ियों की जमकर तारीफ की। उनसे यहां धोनी के बारे में पूछा गया, जिसके जवाब में उन्होंने कहा कि उनके लिए सिर्फ एक शब्द काफी नहीं है।

इस दौरान राशिद से दुनिया के सिक्सर किंग के बारे में पूछा गया, जिसके जवाब में उन्होंने एक ही ओवर में छह छक्के लगाने का रिकॉर्ड बनाने वाले युवराज सिंह का नाम लिया। युवराज ने यह उपलब्धि इंग्लैंड के तेज गेंदबाज स्टुअर्ट ब्रॉड के खिलाफ 2007 टी-20 वर्ल्ड कप में हासिल की थी। इसके अलावा उनसे भारतीय कप्तान विराट की एक शब्द में तारीफ करने के लिए कहा गया, जिसके जवाब में राशिद ने 'किंग' लिखा।

इस सेशन में फैन्स से बात करते हुए राशिद ने बताया कि उन्हें रोहित शर्मा और इंग्लैंड के केविन पीटरसन के पुल शॉट सबसे ज्यादा पसंद हैं। इसके अलावा फैन्स ने उनसे यह भी सवाल पूछा गया कि वह क्रिकेट जगत के महान पूर्व खिलाड़ियों में से किसे गेंदबाजी करना चाहेंगे। इसके जवाब में राशिद ने महान बल्लेबाज सचिन तेंदुलकर का नाम लिया। उनके इस जवाब से निश्चित तौर पर कई फैन्स को हैरानी नहीं होगी।

राशिद खान को एक दिन पहले ही अफगानिस्तान के टी-20 फॉर्मेट में कप्तान बनने का ऑफर मिला था, जिसे इस स्टार स्पिनर ने ठुकरा दिया। उन्होंने कहा कि, 'अगर वे कप्तानी संभालेंगे, तो इससे उनके खेल पर असर पड़ सकता है। उनके लिए टीम का प्रदर्शन ज्यादा मायने रखता है।' बता दें कि अफगानिस्तान ने पिछले सप्ताह अपने कप्तानों में बदलाव किए। उसने हमशमातुल्लाह शाहिदी को टेस्ट और वनडे का कप्तान नियुक्त किया। अफगानिस्तान ने हालांकि अब तक टी-20 टीम के कप्तान के नाम की घोषणा नहीं की है।

Post a Comment

0 Comments