मालाड स्टेशन की घटना पर शिवसेना प्रवक्ता आनंद दुबे ने जताया रोष |Khabare Purvanchal

मुंबई: अनिल तिवारी को हार्ट सर्जरी के लिए आज 9 बजे नायर अस्पताल में रिपोर्ट करनी थी। वे सुबह लोकल ट्रेन पकड़ने के लिए मालाड स्टेशन पहुंचे। हार्ट सर्जरी से संबंधित कागजात दिखाने के बावजूद टिकट काउंटर पर बैठी महिला ने उन्हें टिकट देने से इनकार कर दिया। बार-बार अनुरोध करने के बावजूद उन्हें टिकट नहीं दिया गया।
 घटना की जानकारी मिलते ही शिवसेना प्रवक्ता आनंद दुबे ने गहरा रोष व्यक्त करते हुए कहा कि यह बहुत ही अमानवीय और दिल को दहला देने वाली घटना है। उन्होंने कहा कि रेलवे द्वारा मेडिकल इमरजेंसी से संबंधित लोगों को लोकल ट्रेन में आने जाने की छूट दे रखी है। इसके बावजूद मालाड स्टेशन पर रेलवे कर्मचारियों द्वारा अनिल तिवारी के साथ जो अमानवीय व्यवहार किया गया, वह दुर्भाग्यपूर्ण है। आनंद दुबे ने केंद्रीय रेल मंत्री पीयूष गोयल से घटना को संज्ञान में लेते हुए संबंधित रेलवे कर्मचारियों के खिलाफ कार्रवाई करने की मांग की है ।

Post a Comment

0 Comments