निखिल रूपारेल फिर बनाए गए एनएसयूआई के नेशनल डेलीगेट | Khabare Purvanchal

मुंबई: भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस द्वारा 9 अप्रैल 1971 को स्थापित की गई छात्र यूनियन नेशनल स्टूडेंट यूनियन ऑफ इंडिया (एनएसयूआई) के राष्ट्रीय अध्यक्ष नीरज कुंदन तथा मुंबई प्रभारी अमित तिम्मा ने नेशनल डेलीगेट रहे निखिल रूपारेल के अच्छे परफॉर्मेंस को देखते हुए एक बार फिर उन्हें नेशनल डेलीगेट की जिम्मेदारी दी है। निखिल रूपारेल को एनएसयूआई का नेशनल बनाए जाने पर मुंबई कांग्रेस अध्यक्ष भाई जगताप, कार्याध्यक्ष चरणसिंह सप्रा,उपाध्यक्ष बाबा सिद्दीकी ,सूरज ठाकुर , जीतू यादव, फर्नांडीज अभिषेक ,सुफियान, ओवासिस गुरमान आदि ने खुशी जाहिर करते हुए उन्हें बधाई दी है। निखिल रूपारेल ने कहा कि वे दी गई जिम्मेदारियों को पूरी कर्तव्यनिष्ठा एवं समर्पित भावना के साथ पूरा करने का प्रयास करेंगे। ज्ञातव्य है कि इस यूनियन की स्थापना पूर्व प्रधानमंत्री श्रीमती इंदिरा गांधी ने किया था।

Post a Comment

0 Comments