ठाणे : कल्याण शहर की रहने वाली समाज सेविका,आदरणीय, सम्मानित सुशिक्षिका,हिन्दी, मराठी लेखिका,साहित्यकारा श्रीमती मंजू बी सराठे के सक्रियता को देखते हुए विदेश की संस्था 'वेद फाउंडेशन रजिस्टर्ड' द्वारा आयोजित 'अपनी पसंदीदा चित्र' प्रतियोगिता के आयोजन समिति ने मुंबई में भी सदस्यता लेने की घोषणा की।उक्त समिति में सचिव माधुरी कुलकर्णी ने सदस्य उत्तम तरकसे,मंजू बी सराठे, विलास देवलेकर,मंगेश रासम, नम्रता मटकर,सोनल गांधी को आमंत्रित कर उनकी नियुक्ति की। 'मेरी पसंदीदा चित्र' के इस उपक्रम में 3 देशों में से दो देशों से अधिक बच्चों,बच्चियों,दिव्यांग तथा व्याधिग्रस्त बालकों को सहभागिता हेतु पंजीकरण किया है।
संस्था अध्यक्ष स्वपनिल वाडेकर ने उक्त समिति की घोषणा करते हुए कहा कि मेरा उद्देश्य इस उपक्रम द्वारा अनेक नवोदित कलाकारों,चित्रकारों को प्रोत्साहन मिले।विभिन्न शहरों में गांवों के बच्चे भी आकर अपनी चित्रकारिता का प्रदर्शन दिखा सकें ऐसी संधि उपलब्ध हो ऐसा मत व्यक्त किया। मुंबई के कवि, पत्रकार विनय शर्मा दीप ने बताया कि उक्त नियुक्ति पर मंजू सराठे को मुंबई,ठाणे,नवी मुंबई के शिक्षकों,साहित्य मंच से जुड़े सभी साहित्यकारों, समाजसेवियों ने बधाई एवं शुभकामनाएं दी है।
0 Comments