अथर्व फाउंडेशन ने पांच पुलिस स्टेशनों को दिया कंप्यूटर और प्रिंटर |Khabare Purvanchal

मुंबई: प्रतिष्ठित सामाजिक संस्था अथर्व फाउंडेशन द्वारा 15 जून को बोरीवली स्थित पांच पुलिस स्टेशनों को आधुनिक कंप्यूटर प्रिंटर वेब कैमरा तथा स्पीकर प्रदान किया गया। बोरीवली के विधायक सुनील राणे द्वारा अथर्व फाउंडेशन के माध्यम से की जा रही सराहनीय सामाजिक सेवाओं की दिशा में जिन पांच पुलिस स्टेशनों को आधुनिक कंप्यूटर प्रिंटर वेब कैमरा तथा प्रदान किए गए उनमें चारकोप पुलिस स्टेशन,कस्तूरबा मार्ग पुलिस स्टेशन, एमएचबी पुलिस स्टेशन, कांदिवली पुलिस स्टेशन तथा बोरीवली पश्चिम पुलिस स्टेशन का समावेश है। 
अथर्व फाउंडेशन द्वारा ग्रामीण इलाकों में लड़कियों की शिक्षा में मदद, शहीद जवानों के परिजनों की मदद, महिला सशक्तिकरण, युवा खिलाड़ियों को प्रोत्साहित करना जैसे अनेक सामाजिक कार्यों में लगातार मदद की जा रही है। पुलिस स्टेशनों में कार्य सरलता तथा तेजी के साथ हो, इसके लिए अथर्व फाउंडेशन द्वारा कंप्यूटर ,प्रिंटर ,वेब कैमरा तथा स्पीकर दिए गए हैं।

Post a Comment

0 Comments