जेल जाने के लिए दे डाली प्रधानमंत्री को मारने की धमकी, बोला- वहीं अच्छा है | Khabare Purvanchal

नई दिल्ली. दिल्ली के खजूरी खास इलाके में रहने वाले एक युवक ने रहने की जगह नहीं होने पर जेल जाने के लिए गुरुवार रात पुलिस कंट्रोल रूम में फोन कर प्रधानमंत्री को जान से मारने की धमकी दे डाली। आनन-फानन में युवक के मोबाइल की लोकेशन ट्रेस कर उसे गाजियाबाद के लोनी से गिरफ्तार कर लिया गया। आरोपी 22 वर्षीय सलमान से पूछताछ कर मामले की जांच कर रही है।

गुरुवार रात एक युवक ने पुलिस कंट्रोल रूम में फोन कर प्रधानमंत्री को जान से मारने की धमकी दी। पुलिस ने लोकेशन ट्रेस कर आरोपी को दबोचा तो वह सलमान निकला। वह हत्या मामले में पहले बाल सुधार गृह भी जा चुका था।

आरोपी सलमान ने बताया कि उसे नशे की लत है। वह कई आपराधिक गतिविधियों में शामिल रहा है। इस वजह से उसके घर वालों ने उससे दूरी बनाई हुई है। उसके पास रहने के लिए जगह नहीं है, इसलिए वह जेल जाना चाहता है। उसे वहीं अच्छा लगता है। जेल जाने के लिए गुरुवार रात शराब पीकर उसने पुलिस कंट्रोल रूम में फोन कर प्रधानमंत्री को जान से मारने की धमकी दे दी।

Post a Comment

0 Comments