भायंदर: देश के प्रतिष्ठित शिक्षण संस्थान राहुल एजुकेशन के चेयरमैन पंडित लल्लन तिवारी ने मीरा भाईंदर महानगरपालिका द्वारा मनपा स्कूलों के बच्चों को ऑनलाइन शिक्षण के लिए मुफ्त टैब देने की घोषणा का स्वागत करते हुए कहा कि आर्थिक संकट से जूझ रहे परिवारों के बच्चों की शिक्षा के लिए यह सराहनीय पहल है। उन्होंने कहा कि कोरोना संकट के चलते पिछले डेढ़ साल से स्कूल बंद है। बच्चों की शिक्षा जारी रखने के लिए ऑनलाइन शिक्षा दी जा रही है। महापालिका के स्कूलों में पढ़ने वाले ज्यादातर बच्चे गरीब परिवारों से आते हैं। बहुत से परिवारों के पास एंड्राइड फोन नहीं है, जिसके चलते उन परिवारों के बच्चे ऑनलाइन शिक्षण से वंचित हो रहे थे। महापालिका द्वारा ऐसे बच्चों को मुफ्त टैब दिए जाने से उन्हें शिक्षा लेने में आसानी होगी । पंडित लल्लन तिवारी ने इस सराहनीय योजना के लिए महापौर ज्योत्सना हसनाले तथा आयुक्त दिलीप ढोले को धन्यवाद दिया।
0 Comments