वर्षाऋतु के आगमन पर राष्ट्रीय नव साहित्य कुंभ द्वारा हुआ हास्य-कवि सम्मेलन |Khabare Purvanchal

मुंबई:साहित्यिक,सांस्कृतिक,सामाजिक संस्था राष्ट्रीय नव साहित्य कुंभ के तत्वावधान में रविवार दिनांक 13 जून 2021 को कोविड-19 से भयभीत,त्रस्त,ग्रस्त भारत वासियों,साहित्यकारों के दिलो-दिमाग को साहित्य के द्वारा निजात,भय मुक्त करने के उद्देश्य से हास्य व्यंग्यकारों की उपस्थिति में भव्य हास्य-कवि सम्मेलन का आयोजन फेसबुक ब्रोडकास्ट पर किया।जिसकी अध्यक्षता राष्ट्रीय नव साहित्य कुंभ के राष्ट्रीय अध्यक्ष अनिल कुमार राही ने की तथा सुन्दर एवं भव्य संचालन मुंबई के प्रतिष्ठित वरिष्ठ साहित्यकार,व्यंगकार सत्यदेव विजय जी ने की।
विजय जी संचालन करते हुए माँ वीणापाणि, माँ वागेश्वरी की वंदना करते हुए हास्य-व्यंग्य की साहित्यिकारा आदरणीया पारमिता षड़ंगी (मुंबई) को आमंत्रित किया, जिन्होंने अपनी प्रस्तुति से सभी को मंत्रमुग्ध कर दिया।दूसरे साहित्यकार के रूप में श्रावस्ती उत्तर प्रदेश से उपस्थित वरिष्ठ व्यंगकार,अवधी की ससक्त काव्यधारा के धनी आदरणीय जी पी मधुकर ने लेखनी से मंच को भावविभोर कर दिया।इंदौर मध्यप्रदेश से उपस्थित राष्ट्रीय व्यंगकार,हास्य कवि शिवा द्विवेदी एम एम जी ने अपनी शैली में पटल पर उपस्थित सभी श्रोताओं को झूमने पर विवश कर दिया।सभी साहित्यकारों,व्यंग्यकारों ने खूब तालियाँ बटोरी।उक्त हास्य कवि सम्मेलन का आयोजन एवं संयोजन राष्ट्रीय नव साहित्य कुंभ" के संस्थापक रामस्वरूप प्रीतम (श्रावस्तवी), अध्यक्ष अनिल कुमार राही (मुंबई), संयोजक संजय द्विवेदी (कल्याण- महाराष्ट्र),सचिव धीरेन्द्र वर्मा धीर(लखीमपुर खीरी), संरक्षक दिवाकर चंद्र त्रिपाठी "रसिक" (छत्तीसगढ़) एवं मीडिया प्रभारी विनय शर्मा "दीप" (ठाणे- महाराष्ट्र),उपाध्यक्ष सत्यदेव विजय (मुंबई),कोषाध्यक्ष प्रमिला मेहरा किरण,उपसचिव प्रियंका गुप्ता भोर के सहयोग से संपन्न हुआ।अंत में संस्था द्वारा उपस्थित सभी साहित्यकारों को सम्मान पत्र देकर सम्मानित किया गया तथा विशेष कवि सम्मेलन का समापन किया गया।

Post a Comment

0 Comments