चंद्रशेखर वायंगणकर ने दी आदित्य ठाकरे को जन्मदिन की बधाई |Khabare Purvanchal

मुंबई: महाराष्ट्र के पर्यावरण ,पर्यटन तथा राजशिष्टाचार मंत्री ,शिवसेना नेता तथा युवा सेना प्रमुख आदित्य ठाकरे के जन्मदिन के अवसर पर खार पूर्व के शिवसेना नगरसेवक चंद्रशेखर वासुदेव वायंगणकर ने पुष्पगुच्छ देकर उनका अभिनंदन किया । इस अवसर पर उप विभाग प्रमुख शशिकांत येलमकर भी उपस्थित रहे। वायंगणकर ने कहा कि युवाओं के बीच बढ़ती आदित्य ठाकरे साहेब की लोकप्रियता तथा पर्यटन व पर्यावरण मंत्री के रूप उनकी सफल कार्यशैली से हर व्यक्ति खुश नजर आ रहा है। उन्होंने आदित्य ठाकरे के स्वस्थ और दीर्घायु जीवन की कामना की।

Post a Comment

0 Comments