यास चक्रवात में मरे जानवरों का बिक रहा मीट? बंगाल में सीएम ममता बनर्जी ने किया सावधान | Khabare Purvanchal

कोलकाता. पश्चिम बंगाल की सीएम ममता बनर्जी ने राज्य के लोगों को होटलों और रेस्तरां में मीट खाने को लेकर सतर्क किया है। मुख्यमंत्री ने आशंका जताई है कि यास चक्रवात के दौरान मरे हुए जानवारों का मीट होटलों और रेस्तरां में बेचा जा सकता है। फिर इसे ही ग्राहकों को परोस दिया जाता है। इसके साथ ही सीएम ममता बनर्जी ने राज्य के पुलिस अधिकारियों को आदेश दिया है कि वे उन जगहों पर छापेमारी करें, जहां इस तरह के मांस को स्टोर किया जा सकता है। ममता बनर्जी ने कहा, 'ऐसे भी लोग हैं, जो मरे हुए जानवरों का मांस होटलों और रेस्तरां को बेच देते हैं। इसके बाद यही ग्राहकों को परोस दिया जाता है। पहले भी हमने इस तरह के एक रैकेट का भंडाफोड़ किया था।' 



अप्रैल 2018 में बंगाल पुलिस ने कोलकाता के पास एक रैकेट का पर्दाफाश किया था, जो डंपिंग ग्राउंड में मरे पड़े जानवरों का मांस बेच देता था। जांच में यह बात सामने आई थी कि मरे हुए जानवरों के मांस को केमिकल डालकर प्रोसेस्ड किया जाता था। इसके बाद -44°C तक के तापमान में रखा जाता था। फिर उसे बंगाल, बिहार, ओडिशा और असम जैसे राज्यों में बेच दिया जाता था। सीएम बनर्जी ने कहा कि मरे हुए जानवरों का मांस कुछ चुनिंदा जगहों पर ही स्टोर किया जाता है और फिर उन्हें रेस्तरां और होटलों को बेच दिया जाता है।

Post a Comment

0 Comments