टोक्यो ओलंपिक को शुरू होने में महज पांच दिन का समय रह गया है और इस बीच ओलंपिक खेल गांव में कोरोना वायरस का पहला मामला सामने आया है। संक्रमित होने वाला व्यक्ति आयोजन मंडल के सदस्य हैं। वहीं एएफपी के रिपोर्ट के मुताबकि आयोजकों ने कोरोना से संक्रमित इस अधिकारी को 14 दिनों के लिए क्वारंटीन कर दिया है। खेल के इस महाकुंभ की शुरुआत 23 जुलाई से होने वाली है।
इससे दो दिन पहले यह खबर आई थी की ओलंपिक में भाग लेने वाले एक खिलाड़ी और पांच कर्मचारी भी कोरोना संक्रमित पाए गए हैं। इसके अलावा ब्राजिल जुडो टीम के होटल स्टाफ के कुछ सदस्य भी कोरोना पॉजिटिव पाए गए थे।
आपको बता दें कि जापान में एक बार फिर से कोरोना के मामले तेजी से बढ़ने लगे हैं। रिपोर्ट के मुताबिक जुलाई महीने में अबतक 1300 से भी अधिक कोरोना संक्रमित केस सामने आ चुके हैं।
0 Comments