उद्धव ठाकरे के जन्मदिन निमित्त वरिष्ठ नागरिकों को मुफ़्त छतरी | Khabare Purvanchal

मुंबई। महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे के जन्मदिन के निमित्त शिवसेना शाखा क्रमांक 87 में महाराष्ट्र के परिवहन व संसदीय कार्यमंत्री एड अनिल परब के हाथों वरिष्ठ नागरिकों को मुफ्त छतरी का वितरण किया गया। इस अवसर पर कार्यक्रम के आयोजक मुंबई के पूर्व महापौर, शिवसेना नगरसेवक प्रिं. विश्वनाथ महाडेश्वर, विधानसभा समन्वयक अनिल त्रिंम्बककर, उपविभागप्रमुख शशिकांत येलमकर,।
शाखाप्रमुख संतोष गुप्ता, शाखासंघटक अंजली जाधव, कार्यालयप्रमुख रवि पाटील, युवासेना मुंबई समन्वयक अतुल लोटणकर, युवासेना शाखाअधिकारी अभिषेक गुरव, युवासेना शाखाअधिकारी प्रिया धावडे, विभाग के वरिष्ठ नागरिक बाळकृष्ण मळेकर, विठोबा बने, शोभनाथ यादव,याकूब शेख, माधवी अपडंकर, हस्तोदेवी कुमावत उपस्थित रहे।

Post a Comment

0 Comments