वर्षाऋतु की रिमझिम फुहारों के संग हुआ भव्य कवि सम्मेलन | Khabare Purvanchal

मुंबई:साहित्यिक,सांस्कृतिक,आध्यात्मिक एवं सामाजिक संस्था राष्ट्रीय नव साहित्य कुंभ के तत्वावधान में रविवार दिनांक 18 जुलाई 2021 को आषाढ़ी एकादशी के आगमन व वर्षाऋतु के आगमन की खुशी में देश के सुप्रसिद्ध कवियों,साहित्यकारों,गज़लकारों की उपस्थिति में भव्य कवि सम्मेलन व मुशायरे का आयोजन किया गया।
उक्त कवि सम्मेलन की अध्यक्षता अनिल कुमार राही ने की तथा मुख्य अतिथि के रूप में दिवाकर चंद्र त्रिपाठी उपस्थित थे।सूत्र-संचालन लखीसराय- बिहार से युवा साहित्यकार विनीत शंकर ने बड़ी कुशलता से खूबसूरत अंदाज़ में किया।उपस्थित साहित्यकारों में विनीत शंकर (बिहार),कनिष्क 'सहर'(पुणे-महाराष्ट्र),अमित झा 'राही' (मुंबई),वरिष्ठ साहित्यकार प्रकाश चंद्र पाराशर (भरतपुर- राजस्थान) व डाॅक्टर एल बी तिवारी 'अक्स प्रतापगढ़ी' (प्रतापगढ़-उप्र) ने अपनी-अपनी विधाओं, कलामों,छंदों से रसिक श्रोताओं का भरपूर मनोरंजन करते हुए भव्य काव्यपाठ किया।उक्त कवि सम्मेलन व मुशायरे का आयोजन एवं संयोजन राष्ट्रीय नव साहित्य कुंभ" के संस्थापक रामस्वरूप प्रीतम(श्रावस्तवी), अध्यक्ष अनिल कुमार राही (मुंबई), संयोजक संजय द्विवेदी (कल्याण- महाराष्ट्र),सचिव धीरेन्द्र वर्मा धीर(लखीमपुर खीरी), संरक्षक दिवाकर चंद्र त्रिपाठी "रसिक" (छत्तीसगढ़) एवं मीडिया प्रभारी विनय शर्मा "दीप"(ठाणे- महाराष्ट्र),उपाध्यक्ष सत्यदेव विजय (मुंबई),कोषाध्यक्ष प्रमिला मेहरा किरण,उपसचिव प्रियंका गुप्ता भोर के सहयोग से संपन्न हुआ।अंत में संस्थाध्यक्ष व संरक्षक ने उपस्थित सभी साहित्यकारों को सम्मान पत्र देकर सम्मानित किया गया तथा उपस्थित सभी साहित्यकारों व श्रोताओं का आभार व्यक्त करते हुए कवि सम्मेलन व मुशायरे का समापन किया गया।

Post a Comment

0 Comments