मनपा शाला संकुल में वृक्षारोपण कार्यक्रम तथा माध्यमिक शाला का उदघाटन संपन्न |Khabare Purvanchal

 मुंबई - बृहन्मुंबई महानगर पालिका शिक्षण एफ - उत्तर विभाग अंतर्गत कोरबा मिठागर मनपा शाला मे विद्यार्थियो के इयत्ता 1ली से 8वीं तक शिक्षण - अधिगम की व्यवस्था वर्ष-1979 से कार्यान्वित है, परंतु उच्च शिक्षण की व्यवस्था उपलब्ध न होने के कारण प्राथमिक विद्यार्थियो का भी अन्य शालाओं में पलायन होने के कारण तथा माध्यमिक शाला के क्रियान्वयन हेतु स्थानिक नगर सेविका श्रीमती पुष्पा कोली तथा मराठी शाला के कार्य सम्राट व महापौर पुरस्कृत मुख्याध्यापक सूर्यकांत विरकर के अथक प्रयास व संघर्ष के फलस्वरूप शिंदेवाडी माध्यमिक शाला को कोरबा मिठागर मनपा मराठी शाला में कार्यान्वित करने की शासन से परवानगी प्राप्त हुई। 
इस अवसर पर शिंदेवाडी माध्यमिक शाला के उदघाटन तथा वृक्षारोपण कार्यक्रम के निमित्त माध्यमिक शाला- उपशिक्षणाधिकारी सम्मा श्रीमती ममता राव , विभाग निरीक्षिका श्रीमती ख्रीश्टीना डायस, विभाग निरीक्षक- जगदीश गायकवाड, कनिष्ठ पर्यवेक्षक- मधुकर माली , माध्यमिक शाला मुख्याध्यापक देशमुख कार्यक्रम में उपस्थित होकर वृक्षा रोपण कार्यक्रम को सम्पन्न करते हुए पर्यावरण संबर्धन/ हरित क्रांति को एक दिशा प्रदान किया तथा विद्यार्थियों की माध्यमिक / उच्च शिक्षा तथा शिदेवादी माध्यमिक शाला की स्थापना के लिए सम्मा नगर सेविका के प्रतिनिधि संतोष जाधव, उपशिक्षणाधिकारी श्रीमती ममता राव ने रिबन काटकर नवीन शाला का उदघाटन एवं उपस्थित 10 विद्यार्थियो को पाठ्यपुस्तक तथा नोटबुक संच भी वितरित किया गया । सृजनशील / कल्पक -इमारत प्रमुख मुख्याध्यापक सूर्यकांत विरकर तथा माध्यमिक शाला के मुख्याध्यापक देशमुख का उनके उल्लेखनीय कार्यों के फलस्वरुप अभिनंदन तथा गुणगौरव भी किया। इस अवसर पर हिंदीशाला के इंचार्ज शिक्षक हवलदार सिंह, आनंद सिंह तथा शिक्षा व समाज से जुड़े विभिन्न गणमान्य व्यक्ति कार्यक्रम में उपस्थित रहे। उपस्थित सभी जनप्रतिनिधियों,अतिथियों तथा विभागीय अधिकारियों के प्रति इमारत प्रमुख मुख्याध्यापक सूर्यकांत विरकर ने सहृदय कृतज्ञता ज्ञापित किया । संपूर्ण कार्यक्रम प्रेरणादायक तथा बोधगम्य रहा।

Post a Comment

0 Comments