नालासोपारा : पूर्व के ओसवाल नगरी स्थित सरस्वती हाईट्स निवासी डॉक्टर अच्छेलाल यादव के चार पुत्रों ने सबसे छोटे पुत्र सूर्यभान यादव ने संघ लोक सेवा आयोग की परीक्षा में 488वां रैंक प्राप्त किया है , सूर्यभान ने 10 वीं और 12 वीं तक पढ़ाई वसई तालुका में किया हैं। इसके बाद वाराणसी स्थित बीएचयू से सन 2013 से 18 के बीच आईआईटी बीएचयू मेकेनिकल इंजीनियरिंग (इंटीग्रेटेड ड्यूल ) डिग्री प्राप्त किया। सिविल सर्विसेज की तैयारी करने के लिए एक वर्ष बैंगलोर में रहे। उसके बाद दिल्ली में रह कर पढ़ाई किया। पहले प्रयास में प्रीलिम्स नही निकल सका। दूसरे प्रयास में भी इंटरव्यू क्वालीफाई नही कर सके। लेकिन प्रयास जारी रखते हुए तीसरे प्रयास में सफलता मिल गई। सूर्यभान का कहना है कि उनके परिवार में प्रशासनिक सेवा से कोई नही था। इसलिए प्रशासनिक सेवा से जुड़ने की अभिलाषा थी। सूर्यभान उत्तर प्रदेश राज्य के जौनपुर जिला अंतर्गत मछलीशहर स्थित बड़की मेहंदी गांव के मूल निवासी हैं। उनके पिता डॉक्टर अच्छेलाल यादव का नालासोपारा पूर्व के नागिनदास पाड़ा क्षेत्र में दवाखाना हैं।उनकी माँ शर्मिला यादव गृहणी हैं। इसके साथ ही एक भाई मनपा अस्पताल में डॉक्टर पद पर कार्यरत हैं। जानकारी मिलते ही निवास स्थान पर पहुँचकर बहुजन विकास आघाडी के लोकनेता हितेंद्र ठाकुर , विधायक क्षितिज ठाकुर सहित कई गण्यमान्य लोगों ने बधाई दी।
0 Comments