नवनीत पब्लिकेशन ने किया महापौर पुरस्कृत शिक्षकों का सम्मान


मुंबई। मुंबई पब्लिक स्कूल पोइसर हिंदी शाळा क्रमांक 1  मे कार्यरत कार्यानुभव शिक्षक कुशल जगदीश वर्तक तथा शारीरिक शिक्षण शिक्षिका धनश्री मनिष सावे को नवनीत एज्युकेशन लिमिटेड की तरफ से उनके शिक्षण क्षेत्र के कार्य को अभिवादन करते हुए सम्मान पत्र प्रदान किया गया तथा भविष्य मे शैक्षणिक कार्य करने के लिए प्रोत्साहित किया गया | शाला की मुख्याध्यापिका गीता कनवजे के उत्कृष्ट प्रशासन की प्रशंसा करते हुए नवनीत पब्लिकेशन के सुनील हिंदळेकर ने शाला की भविष्य की शैक्षणिक प्रगति के लिए शुभकामनाये दी|

Post a Comment

0 Comments