कीटनाशक दवा खाने से व्यक्ति की मौत






नालासोपारा : पश्चिम के पुलिस स्टेशन अंतर्गत क्षेत्र में कीट नाशक दवा खाने से एक 58 वर्षीय व्यक्ति की उपचार के दौरान मौत हो गई। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम हेतु भेज दिया हैं।


जानकारी के अनुसार पश्चिम के नाला गांव के श्रीखंड वाडी निवासी रमाकांत अनकारी (58) नामक व्यक्ति ने घरेलू विवाद के चलते गुस्से में आकर जहरीला कीटनाशक खा लिया। हालात बिगड़ने पर उसे उपचार के लिए मुंबई शहर के कांदिवली पश्चिम स्थित डॉ. बाबासाहेब अंबेडकर अस्पताल में भर्ती कराया गया । जहाँ उपचार के दौरान उसकी मौत हो गई। मौके पर पहुँचकर पुलिस ने शव का पंचनामा करके पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया हैं। सम्बंधित मामले में पुलिस आगे की जाँच कर रही हैं।

Post a Comment

0 Comments