नालासोपारा : पश्चिम क्षेत्र के निचले इलाके की कई सड़के बारिश के मौसम में डूब जाती हैं।
जिससे नागरिकों को काफी कठिनाइयों का सामना करना पड़ता हैं। सड़कों पर पानी डूब जाने से यातायात के दौरान दुर्घटना भी हो जाती हैं। जिसने सोपारा-बोलिंज रोड (उमादेवी मंदिर से सुखांगण बिल्डिंग), सोपारा-गास रोड (करारी मिल से टाकी पाड़ा), सोपारा-निर्मल रोड (प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र) सोपारा), सोपारा-नाला रोड (गुरुडे वाड़ी, कोरोटी स्टॉप, नाले ब्राह्मण वाड़ी) ) उपर्युक्त स्थानों पर हल्की बारिश में भी सड़कों पर पानी भर जाता है। और उमराले, करमाले, नाला, वाघोली मरदेस, निर्मल, नवाले, रजोड़ी, सतपाल, कोफ्राड, कलंब, गास, भुईगांव अन्य गांव का शहर से संपर्क टूट जाता है। उक्त समस्या को स्थायी रूप से हल करने के लिए भाजपा के जिला उपाध्यक्ष मनोज पाटिल, कपिल म्हात्रे, आशीष जोशी और प्रवीण पाटिल के नेतृत्व में एक प्रतिनिधि मंडल ने मनपा नगररचना विभाग मुख्य अभियंता राजेन्द्र लाड से मुलाकात कर लिखित पत्र सौंपा। मुख्य अभियंता ने कहा कि बारिश रुकने के तुरंत बाद जहां पानी जमा हो रहा हैं उस सड़क की ऊंचाई बढ़ाने का काम किया जाएगा।
0 Comments