तथाकथित डॉक्टर के खिलाफ धोखाधड़ी का मामला दर्ज


मानसिक रोग दूर करने के लिए संभोग और शराब पीने की दी सलाह


विरार : अर्नाला सागरी पुलिस ने एक ऐसे 
यूट्यूब डॉक्टर के खिलाफ मामला दर्ज किया है जिसने मानसिक बीमारी ठीक करने के नाम पर  लाखों रुपये की धोखाधड़ी किया हैं। 
 तथाकथित यूट्यूब डॉक्टर ने मरीज को सलाह दिया कि बीमारी से छुटकारा पाने के लिए संभोग एवं शराब पीना होगा। 

जानकारी के अनुसार हैदराबाद निवासी किरण कुमार वांगला ने पुलिस स्टेशन में जाकर शिकायत दर्ज कराया। दर्ज मामले के अनुसार
शिकायतकर्ता की बेटी सिजोफ्रेनिया बिमारी से पीड़ित हैं। वांगला सोशल मीडिया के माध्यम से कैलास मंत्री नामक डॉक्टर के सम्पर्क में आया। डॉक्टर ने दावा किया कि उसने संयुक्त राज्य अमेरिका से स्नातक किया हूँ और मरीज को 10 दिनों में ठीक कर देगा। जिसके बाद वांगला ने डॉक्टर मंत्री से संपर्क कर 5 लाख रुपये की दवा खरीदा। लेकिन दवा लेने के बाद  भी मरीज को कुछ राहत नही मिली। दोबारा सम्पर्क करने पर डॉक्टर ने विरार बुलाया। जैसे ही वांगला एयरपोर्ट पहुँचे डॉक्टर ने उनसे पुनः 3 लाख रुपये ले लिया। डॉक्टर ने धीरे धीरे वांगला से कुल मिलाकर 9 लाख रुपये ले लिया।  बंगले पर पहुँचने के बाद डॉक्टर ने
शिकायतकर्ता से कहा कि मरीज को ठीक होने के लिए शराब पीनी होगी और प्रेमी के साथ यौन संबंध बनाना होगा। वांगला समझ गए कि डॉक्टर फर्जी है और धोखाधड़ी कर रहा हैं। पुलिस उक्त मामले में शिकायतकर्ता के बयान के आधार आरोपी डॉक्टर के खिलाफ विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज कर आगे की कार्रवाई में जुट गई हैं।

Post a Comment

0 Comments