मोबाईल दुकान से लाखों की चोरी




वसई : वालीव पुलिस स्टेशन अंतर्गत वालीव तालाब के पास एक मोबाइल की दुकान का शटर काटकर अज्ञात चोर लाखों का मोबाईल सहित नकदी चोरी कर फरार हो गए।


जानकारी के अनुसार पूर्व के वालीव तालाब के समीप स्थित जानवी प्लाजा नामक बिल्डिंग में भावेश नामक शख्स की श्री महालक्ष्मी नामक मोबाईल की दुकान हैं। बीती रात अज्ञात चोर दुकान का शटर काटकर दुकान से डेढ़ लाख रुपये नकदी सहित 12 से 15 लाख कीमत का विभिन्न कम्पनी का मोबाइल चोरी करके फरार हो गए। अज्ञात चोर दुकान में लगा सीसीटीवी फुटेज भी चुरा ले गए। दुकान मालिक की शिकायत व बयान के आधार पर वालीव पुलिस अज्ञात चोरों के खिलाफ विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज कर उनकी सरगर्मी से तलाश में जुट गई हैं।

Post a Comment

0 Comments