मुंबई-। बृहन्मुंबई मनपा शिक्षण विभाग महाराष्ट्र हाउसिंग बोर्ड मनपा हिंदी शाला क्रमांक-1 मालवणी मालाड के सेवा निवृत्त महापौर पुरस्कृत तथा यशस्वी प्रधानाध्यापक कमलेश सिंह का एफ उत्तर विभाग अंतर्गत कोरबा मिठागर मनपा शाला संकुल वडाला में उनके विशिष्ट कार्यों के फलस्वरूप एक सत्कार समारोह में स्वागत तथा गुण गौरव किया गया। इस अवसर पर शाला संकुल के मानांकन प्राप्त मनपा मराठी शाला के प्रतिभा संपन्न मुख्याध्यापक सूर्यकांत विरकर को मनुष्य बल विकास लोकसेवा अकादमी ,महाराष्ट्र राज्य गुणिजन गौरव महापरिषद द्वारा राज्य स्तरीय आदर्श मुख्याध्यापक के रूप में चयनित होने के उपलक्ष्य में मनपा शिक्षण विभाग तथा समाज के प्रतिनिधियों, गणमान्य व्यक्तियों द्वारा सत्कार किया गया। शाला संकुल केआयोजित इस शानदार तथा भव्य कार्यक्रम में जोगलेकर वाड़ी मनपा हिंदी शाला के वरिष्ठ शिक्षक तथा शिक्षक सेना के उपाध्यक्ष पद से पदोन्नत उपकार्याध्यक्ष उपेंद्र प्रताप राय का भी मनपा शिक्षण विभाग के तत्वावधान मेंउनके द्वारा किए गए उल्लेखनीय कार्यों के फलस्वरूप हार्दिक अभिनंदन तथा गुणगौरव किया गया। दीप प्रज्ज्वलन तथा सरस्वती पूजन के पश्चात अतिथि परिचय तथा स्वागत की भूमिका का निर्वहन शिक्षण विभाग में शालीन तथा समर्पित व्यक्तित्व से समृद्घ शिक्षक पवनकुमार शुक्ल तथा उमाशंकर यादव द्वारा किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता एफ उत्तर विभाग तथा मनपा शिक्षण विभाग में लोकप्रिय कनिष्ठ पर्यवेक्षक मधुकर माली ने किया जबकि प्रमुख अतिथि के रूप में एफ उत्तर विभाग के एस एम सी प्रतिनिधि तथा लोक मंगल सेवा संघ मुंबई के उपाध्यक्ष मार्कंडेय गिरी ,शिक्षक सभा के तेज तर्रार सह सचिव योगेंद्र कुमार सिंह ने कार्यक्रम का बखूबी प्रतिनिधित्व किया। प्रतिनिधि प्रधानाध्यापक के रूप में, देवेंद्र कुमार सिंह,कुतुबुद्दीन शेख, स्वर सम्राट पंचदेव मौर्य ,शिक्षक लल्लन यादव,अजय कुमार पाल, आलोक सिंह, विजय बहादुर सिंह, राम खेलावन वर्मा, लोकेश मोहुले, विजय आप्तुरकर,अनिल कुरील, भारत झांबरे, गजानन जाधव, हितेश गाते, विद्या गिरी, छात्रपति सहित पालक प्रतिनिधि कलीमुद्दीन शेख, हरीश यादव एवं शिक्षा तथा समाज के गणमान्य व्यक्तियों ने भी कोविड - 19 की मर्यादाओं को ध्यान में रखते हुए कार्यक्रम में अपने सारगर्भित मंतव्य तथा मनोगत प्रस्तुत किए। सत्कार समारोह के आयोजन तथा क्रियान्वयन में विभाग निरीक्षक जगदीश एन गायकवाड, प्रीती पाटिल तथा समर्पित महापौर पुरस्कृत मुख्य शिक्षिका श्रीमती लीलावती सिंह , विनोद कुमार मिश्र, मोहिनी कावले, ऊषा पथनवार ,स्नेहा शिंदे,जसपाल बांगा, अरविंद पांडेय, लक्ष्मी पोटे, सुशीला गुप्ता तथा शिक्षक विश्वनाथ तिवारी, सत्यदेव यादव,उग्रसेन सिंह, आनंद सिंह,प्रेम शंकर दुबे,अजय सिंह, ओमप्रकाश मिश्र,सुनील कुमार पांडेय, सुधीर कोचे, राजन राठौड़, विशाल चाफेकर, नागेंद्र यादव,नवीन कारेमोरे, आदि का प्रमुख योगदान रहा।सभी सत्कार मूर्तियों तथा अतिथियों को शाल, श्रीफल, पुष्पगुच्छ, प्रशस्ति पत्र तथाअभिनंदन पत्र प्रदान कर सम्मानित तथा गौरवान्वित किया गया। कार्यक्रम का गतिशील संचालन वरिष्ठ शिक्षक हवलदार सिंह ने किया बी जबकि आभार प्रदर्शन का कार्य विद्वान मुख्यशिक्षक देवेंद्र सिंह तथा विनम्र मुख्य शिक्षिका श्रीमती प्रितपालकौर अरोरा ने कुशलतापूर्वक संपन्न किया।
0 Comments