महापौर पुरस्कृत शिक्षक तथा वरिष्ठ साहित्यकार शिवपूजन पांडे को सेवानिवृत्त शुभकामनाएं देने पहुंचे गणमान्य लोग


बृहन्मुंबई महानगरपालिका शिक्षण विभाग के महापौर पुरस्कृत शिक्षक तथा वरिष्ठ साहित्यकार शिवपूजन पांडे को सेवानिवृत्ति शुभकामनाएं देने के लिए 10 दिन पूर्व से ही लोग उनके सांताक्रुज पूर्वी स्थित विद्यालय में पहुंचने लगे हैं। विद्यालय में पहुंचकर उनका अभिनंदन करके बधाई देने वालों में, शिवसेना प्रवक्ता आनंद दुबे, पूर्व विधायक कृष्णा हेगड़े,  प्रख्यात आरटीआई एक्टिविस्ट अनिल गलगली, शिक्षक सभा के नरेंद्र सिंह ,शरद सिंह,भाजपा के विधानसभा अध्यक्ष चंद्रकांत मोरे, शिक्षक सेना के अध्यक्ष के पी नाईक, उपाध्यक्ष उपेंद्र राय, विभाग निरीक्षक जगदीश गायकवाड, आदर्श शिक्षक सेवा संघ के महाराष्ट्र अध्यक्ष राजेश सिंह, वरिष्ठ शिक्षक हवलदार सिंह, लल्लन यादव, माता प्रसाद यादव, एनएसयूआइ के नेशनल डेलीगेट निखिल रूपारेल, युवा नेता जीतू यादव आदि का समावेश रहा। पश्चिमी उपनगर की उपशिक्षणाधिकारी सुजाता खरे, अधीक्षक अशोक मिश्रा ,प्रशासकीय अधिकारी छाया साल्वे तथा विभाग निरीक्षक रेशमा जेधिया ने अपने कार्यालय में बुलाकर शिवपूजन पांडे का अभिनंदन किया तथा सेवा सम्पूर्ति की अग्रिम शुभकामनाएं दी।

Post a Comment

0 Comments