हाइवे पर कार में आग लगी






वसई : पूर्व के मुंबई अहमदाबाद महामार्ग स्थित

साधना होटल के पास शुक्रवार की रात 9 बजे के आसपास एक हुंडई कार में अचानक आग लग गई।  मीरारोड निवासी कार चालक दिनेश गुप्ता ने घटना की जानकारी महामार्ग पुलिस व अग्निशमन विभाग को दी। मौके पर पहुँचकर महामार्ग पुलिस व वसई अग्निशमन विभाग की टीम ने आग पर काबू पा लिया। इसके बाद क्रेन की मदद से कार को हाइवे के किनारे रखा गया।जिसके बाद पुनः यातायात बहाल हो सका। 





Post a Comment

0 Comments