राज्यपाल ने दिया डॉ वागीश सारस्वत को शहीद राजीव सारस्वत व्यंग्य सम्मान


मुंबई। महाराष्ट्र के राज्यपाल श्री भगत सिंह कोश्यारी ने आज राजभवन में आयोजित भव्य समारोह में डॉ. वागीश सारस्वत को शहीद राजीव सारस्वत व्यंग्य सम्मान से सम्मानित किया। कार्यक्रम का आयोजन श्रुति संवाद साहित्य कला अकादमी ने किया। डॉ वागीश सारस्वत के व्यंग्य साहित्य में योगदान के लिए यह पुरस्कार प्रदान किया गया है। इससे पूर्व उन्हें महाराष्ट्र राज्य हिंदी साहित्य अकादमी द्वारा संत नामदेव काव्य पुरस्कार और आचार्य रामचंद्र शुक्ल पुरस्कार से भी सम्मानित किया जा चुका है। एकलव्य का अंगूठा, तरकश के तीर, व्यंग्यऋषि शरद जोशी, चमचई की जय हो, व्यंग्य चालीसा, छप्पर में उड़से मोरपंख, 51 प्रतिनिधि व्यंग्य, चुनिंदा व्यंग्य तथा यदा-कदा आदि डॉ. वागीश की प्रमुख कृतियाँ हैं। वागीश के व्यक्तिव व कृतित्व पर प्रिया उपाध्याय के संपादन में ' वागीशोदय तथा अवनींद्र के संपादन में ' व्यंग्य सम्राट वागीश सारस्वत ' कृतियाँ प्रकाशित हो चुकी हैं। इस समारोह में मराठी लेखक विश्वास पाटिल , हस्तीमल हस्ती व संजीव निगम को भी सम्मानित किया गया। कार्यक्रम का संचालन डॉ अनंत श्रीमाली ने किया जबकि प्रस्तावना संस्था के अध्यक्ष अरविंद राही ने रखी।

Post a Comment

0 Comments