जनहित फाउंडेशन ने किया शिवपूजन पांडेय का सम्मान

 
मीरा-भायंदर। वरिष्ठ साहित्यकार, पत्रकार एवं महापौर पुरस्कृत शिक्षक शिवपूजन पांडेय के मुंबई मनपा शिक्षण विभाग से सेवानिवृत्त होने के उपलक्ष्य में जनहित फाउंडेशन के अध्यक्ष सुरेश एल दुबे के नेतृत्व में उन्हें शाॅल, श्रीफल एवं प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित करने के साथ ही उनके स्वस्थ एवं दीर्घायु जीवन की कामना की गई। इस अवसर पर वरिष्ठ समाजसेवी एवं संस्था के सलाहकार रत्नाकर मिश्रा, रवि प्रकाश तिवारी, विद्याशंकर चतुर्वेदी, महेंद्र पांडे, राजेश मिश्रा, रवींद्र तिवारी मास्टर, रविकांत दुबे, सीए मनीष मिश्रा, सुरेंद्र तिवारी, प्रधान कमलेश मिश्रा, डाॅ मिश्रा, प्रवासी संदेश के संपादक राजेश उपाध्याय समेत तमाम गणमान्य मौजूद रहे।

Post a Comment

0 Comments