नायगांव : पूर्व क्षेत्र के जुचन्द , परेरा नगर , स्टार सिटी आदि स्थानों पर लाखों लोग निवास करते हैं। इस क्षेत्र में रहनेवाले लोग आज भी मूलभूत सुविधाओं से वंचित हैं। इस क्षेत्र में शुलभ शौचालय का भी अभाव हैं। बिजली का अनियमित कटना , सड़क का खस्ताहाल , पीने के लिए पानी आपूर्ति के साथ ही वर्तमान में क्षेत्र के जुचन्द्र में केवल एक ही पुलिस चौकी हैं। जोकि ज्यादातर समय बन्द रहती हैं। केवल अतिआवश्यक मामलों के दौरान ही पुलिस चौकी खुला रहता हैं। अगर क्षेत्रवाशियो को किसी समस्या को लेकर कोई शिकायत दर्ज कराना होता हैं तो उन्हें लगभग 3 किमी. दूरी तय करके वालीव पुलिस स्टेशन जाना पड़ता हैं। अगर क्षेत्र के नागरिकों को रात के वक्त वालीव जाना पड़ता हैं। तो उन्हें वालीव पुलिस स्टेशन जाने के लिए ज्यादा रुपये खर्च करने के बाद भी वाहन की काफी दिक्कतो का सामना करना पड़ता हैं। ऐसे में स्थानीय लोगों का कहना हैं कि नायगांव पूर्व क्षेत्र में एक मात्र परेरा पुलिस चौकी है जिसमे हमेशा ताला लगा रहता हैं। अगर हमें रात में कोई दिक्कत आती हैं तो हमें वालीव पुलिस स्टेशन जाना पड़ता हैं। जबकि परेरा पुलिस चौकी में दो पीएसआई , दो राइटर सहित कई पुलिस अधिकारी नियुक्त किए गए हैं। लेकिन जब हमलोग पुलिस चौकी जाते हैं तो चौकी में ताला लगा रहता हैं। इतना ही नही रात में क्षेत्र में पुलिस पेट्रोलिंग भी नही करती हैं। जबकि इसी क्षेत्र से पिछले दिनों लाखों के ड्रग्स के साथ दो नाइजीरियन को गिरफ्तार किया गया था। हिन्दू क्रांतिकारी सेना के अध्यक्ष राजीव सिंह ने कहा कि परेरा पुलिस चौकी की स्थापना 21 सितंबर 2009 को हुई थी। लेकिन इस चौकी में ज्यादातर समय ताला ही लगा रहता हैं। जबकि क्षेत्र में नशेड़ियों की संख्या दिन प्रतिदिन बढ़ रही हैं। ऐसे में अगर पुलिस अधिकारी परेरा चौकी में नियमित उपस्थित रहेंगे। तो क्षेत्र में काफी हद तक आपराधिक घटनाओं पर अंकुश लगेगा। इसके साथ ही क्षेत्र के रहिवासी अमन चेन से रह सकेंगे। इसके साथ ही पूर्व स्थानीय नगरसेवक कन्हैया भोईर ने बताया कि इस मामले को लेकर पुलिस कमिश्नर सदानन्द दाते को लिखित पत्र देकर मांग किया गया हैं।
0 Comments