ओपन महिला जिम को मिल रहा अच्छा प्रतिसाद


भायंदर। जेसल पार्क चौपाटी पर बने हुए ओपन  महिला जिम में महिलाओं की संख्या लगातार बढ़ रही जिसके चलते और अधिक व्यायाम साहित्य की आवश्यकता को देखते हुए, स्थानीय भाजपा नगरसेवक मदन उदित नारायण सिंह के प्रयत्नों से वहां पर और भी ज्यादा जगह को रबर मैटिंग करके और भी नए व्यायाम के साहित्य लगाए गए।

Post a Comment

0 Comments