हस्ताक्षर की मासिक काव्य गोष्ठी संपन्न

  

 मुंबई ।   साहित्यिक ,सामाजिक, सांस्कृतिक  संस्था हस्ताक्षर के कार्यालय दहिसर (पूर्व ) में मासिक काव्य गोष्ठी शिवनारायण कनौजिया की अध्यक्षता तथा गीतकार रामजी कनौजिया के संचालन में संपन्न हुई ।  कवि रवि यादव ,जवाहरलाल " निर्झर ",सूर्यकांत शुक्ला ,सत्य स्वरूप निराला ,अमरीश कनौजिया ,शैलेंद्र कनौजिया , रामजी कनौजिया ने काव्य पाठ किया ।अंत में संस्था सचिव शील कुमार निराला ने सबके प्रति आभार व्यक्त किया ।

Post a Comment

0 Comments